CG Election 2018 : भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शाह को भेजा इस्तीफा

chhattisgarh BJP president करीब दो घंटे चली बैठक में कौशिक ने एक-एक सीट के समीकरणों और हार का कारणों की जानकारी दी।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:44 AM (IST)
CG Election 2018 : भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शाह को भेजा इस्तीफा
CG Election 2018 : भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शाह को भेजा इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने इस्तीफे की पेशकश की, हालांकि शाह ने इन्कार कर दिया। करीब दो घंटे चली बैठक में कौशिक ने एक-एक सीट के समीकरणों और हार का कारणों की जानकारी दी।

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो कौशिक ने शाह को बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कर्जमाफी का मुद्दा सबसे ज्यादा नुकसान का कारण बना। बैठक में शाह और उनकी टीम के सदस्यों ने पहले हार के कारणों पर एक-एक नेताओं से जानकारी ली, फिर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। प्रदेश की 11 में से दस सीट पर भाजपा के सांसद हैं।

ऐसे में करारी हार के बाद राष्ट्रीय संगठन का पूरा फोकस लोकसभा सीट बचाने पर है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों के साथ चर्चा की। हालांकि मोदी ने किसी भी राज्य की हार के बारे में संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा नहीं की। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित अन्य आला नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी