मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना बनाएंगी रसोइया

तीन नवंबर को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मियों के लिए सरकारी विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाली रसोइयां खाना बनाएंगी। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। इस संबंध में प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना बनाने को लेकर तैयारियां पूरी करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:20 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना बनाएंगी रसोइया
मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना बनाएंगी रसोइया

मांझागढ़(गोपालगंज) : तीन नवंबर को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मियों के लिए सरकारी विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाली रसोइयां खाना बनाएंगी। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। इस संबंध में प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों के लिए खाना बनाने को लेकर तैयारियां पूरी करने को कहा है। प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि तीन नवंबर को मतदान कर्मियों को भोजन बूथ पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनवाने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी गई है। स्कूल के रसोइया स्कूल में ही भोजन तैयार करेंगी। जहां स्कूल की जगह पंचायत भवन या अन्य भवन में बूथ होंगे, वहां भी संबंधित क्षेत्र की रसोइयां खाना बनाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को नाश्ता तथा भोजन के लिए रुपये का भुगतान करना होगा। मतदान कर्मियों को आयोग के निर्देश के अनुसार नाश्ता व भोजन के लिए रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वहां साफ-सफाई करवाने, उपष्कर की व्यवस्था करने के साथ ही मतदान कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाने का निर्देश दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी