दियरा इलाके में मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मधेपुरा। प्रखंड के दियरा व बाढ़ प्रभावित इलाके के मोरसंडा स्थित चार बूथों का शनिवार को ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:02 AM (IST)
दियरा इलाके में मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
दियरा इलाके में मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मधेपुरा। प्रखंड के दियरा व बाढ़ प्रभावित इलाके के मोरसंडा स्थित चार बूथों का शनिवार को डीएम,एसपी व डीडीसी सहित वरीय अधिकारियो के टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने मोरसंडा गोठ के चार बूथों पर पहुंचने व सड़क संपर्क पथ को तत्काल सुचारू बनाने के लिए पुल कटिग वाला जगह पर डायवर्सन निर्माण के लिए मनरेगा के पदाधिकारी को निर्देश दिया है। डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मोरसंडा यह डायवर्सन निर्माण हो जाने के कारण बूथ तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मोरसंडा के चार बूथ 253, 253 ए, 254, 254 ए बूथ पर डायवर्सन बन जाने के बाद सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन सुलभ तरीके से इस मार्ग सफर कर सकेंगे। वहीं मतदाता को इस मार्ग से लाभ मिलेगा। मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, बीडीओ रीना कुमारी, मनरेगा पीओ हिमेश कुमार, जेई जय कुमार सिंह, फुलौत ओपी अध्यक्ष रविकान्त कुमार आदि अधिकारियों ने शांति पूर्ण मतदान को लेकर आपसी विचार विमर्श भी किया।

chat bot
आपका साथी