Bihar Election 2020: मुजफ्फरपुर में तीसरे चरण मे होने वाले मतदान के लिए चुनाव मैदान में बचे 118 उम्मीदवार

Bihar Election 2020 सकरा से बसपा उम्मीदवार गीता कुमारी ने नामांकन लिया वापस। गायघाट से 31 मुजफ्फरपुर से 28 कुढऩी से 19 औराई से 15 बोचहां से 14 व सकरा से 11 उम्मीदवार बचे मैदान में। चुनाव प्रचार तेज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:51 AM (IST)
Bihar Election 2020: मुजफ्फरपुर में तीसरे चरण मे होने वाले मतदान के लिए चुनाव मैदान में बचे 118 उम्मीदवार
बोचहां, सकरा व औराई में मतदान के लिए एक बैलेट यूनिट लगेगी।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Election 2020: तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन सकरा से बसपा उम्मीदवार गीता कुमारी ने नामांकन वापस ले लिया। अब 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सकरा से बसपा उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया है। शेष प्रत्याशियों में गायघाट से 31, मुजफ्फरपुर से 28, कुढऩी से 19, औराई से 15, बोचहां से 14 व सकरा से 11 शामिल हैं। डीएम ने कहा कि बोचहां, सकरा व औराई में मतदान के लिए एक बैलेट यूनिट लगेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, गायघाट व कुढऩी में दो-दो बैलेट यूनिट लगेगी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों का पूरी तरह से अनुपालन कराया जाएगा। 

कुल 133 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था

बता दें कि तीसरे चरण के छह विधानसभा क्षेत्रों-मुजफ्फरपुर, बोचहां, कुढऩी, सकरा, गायघाट व औराई के लिए कुल 133 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर 14 के नामांकन रद कर दिए गए थे। शेष 119 उम्मीदवार बचे थे। लेकिन एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद अब चुनावी मैदान में 118 उम्मीदवार बच गए हैं। इनके बीच ही मुकाबला होगा। इसमें निवर्तमान मंत्री-विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद पुत्री व अन्य शामिल हैं।  

chat bot
आपका साथी