संसद भवन परिसर में महिला के साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट

लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन में गाजियाबाद की एक महिला से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गाजियाबाद की रहने वाली है। महिला संसद के अंदर एक कंपनी के तहत 7 हज़ार रुपये प्रतिमाह पर सफाई कर्मचारी का काम करती है। पीड़िता का कहना

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Mar 2016 03:14 PM (IST) Updated:Wed, 16 Mar 2016 04:56 PM (IST)
संसद भवन परिसर में महिला के साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट

गाजियााबाद। लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन में गाजियाबाद की एक महिला से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गाजियाबाद की रहने वाली है।

महिला संसद के अंदर एक कंपनी के तहत 7 हज़ार रुपये प्रतिमाह पर सफाई कर्मचारी का काम करती है। पीड़िता का कहना है कि संसद परिसर के अंदर कंपनी के ऑफिस में इसके सुपरवाइजर राजेन्द्र शर्मा ने 19 दिसंबर को यौन उत्पीड़न किया और मारा पीटा भी।

महिला ने बोट क्लब चौकी में इसकी शिकायत भी की। 3 महीने से परेशान इस गरीब महिला का मकसद इतना है कि उसे न्याय मिले। महिला ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

3 महीने से ये चक्कर काट रही है। एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया से भी शिकायत की है। आरोपी बार-बार शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहा है।

chat bot
आपका साथी