टॉप ट्रेंड्स में पहुंचा पंजाबियों का 'राजमा चावल', ट्विटर पर छिड़ी जंग

इसकी शुरुआत एक ऐसे ट्वीट से हुई, जिसमें 'राजमा चावल' को 'ओवररेटेड' बताया गया था, और फिर क्या था, ट्विटर पर बहुत-से लोग इसका बुरा मान गए।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:39 AM (IST)
टॉप ट्रेंड्स में पहुंचा पंजाबियों का 'राजमा चावल', ट्विटर पर छिड़ी जंग

नई दिल्ली (जेएनएन)। 'राजमा चावल' एक बहुत ही लोकप्रिय खाना है, लेकिन यह उत्तर-भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन एक दिन ट्वीटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगेगा इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी, पर ऐसा हो रहा है। मंगलवार देर रात को, जब अचानक ही अधिकतर उत्तर-भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन 'राजमा चावल' यहां ट्रेंड करने लगा। हुआ यूं कि जॉयदास ने 'राजमा चावल' को 'ओवररेटेड' बताया गया था, और फिर क्या था, ट्विटर पर बहुत-से लोग इसका बुरा मान गए।

Apart from Rajma Chawal, what is the most Over-rated food Item?

— Joy (@Joydas) August 23, 2016

फिर क्या था ट्वीटर पर राजमा चावल को लेकर प्रतिक्रिया को लेकर झड़ी लग गई। इसके बाद इसे लेकर कई तरह के ट्वीट किए गए, जिनमें से कुछ में 'राजमा चावल' को 'ओवररेटेड' बताने वाले जॉयदास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने की बात की गई तो कुछ ने जॉयदास का पक्ष भी लिया।

प्रीति शर्मा मेनन ने ट्वीट किया है, आप इसके हकदार हैं। आप इस पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि आप अल्पसंख्यक की श्रेणी में आते हैं।

इस बारे में निमिषा बासु को ट्वीट है कि जब भी वे राजमा चावल के बारे में सोचती हैं, हल्का महसूस करती हैं।

You deserve it. Attacking Rajma the way you did just because we are a minority.. :) https://t.co/AhadXv1iUe

— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) August 23, 2016

हालांकि, विवाद बढ़ता देखकर जॉयदास ने दोबारा ट्वीट कर सफाई देने की कोशिश की है। ट्वीट में उन्होंने कहा 'राजमा चावल को यूनेस्को ने भारतीयों का पसंदीदा भोजन बताया है, इसलिए खुश रहे।'

UNESCO has declared Rajma Chawal as the best Dish in the World. Be happy now

— Joy (@Joydas) August 23, 2016

वहीं, सीमा गोस्वामी ने ट्वीट करके कहा है कि इस बात पर देशद्रोह का मामला बनता है।

This qualifies for a sedition charge! Raaj Karega Raajma! https://t.co/MLQdlVOC8s

— Seema Goswami (@seemagoswami) August 23, 2016

राजमा चावल को लेकर ट्वीट करने वाले जॉयदास का कहना है कि उन्होंने बहुत से ट्वीट किया है, लेकिन इस पर इतना विवाद होगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।

So many controversial stuff I have Tweeted but never such hungama as 1 Tweet about Rajma Chawal

— Joy (@Joydas) August 23, 2016

वहीं, निमिशा बासू का ट्वीट है कि वह जब भी राजमा चावल के बारे में सोचती हूं, हल्का महसूस करती हूं।

Was feeling very low...then I thought about Rajma Chawal!! Slurrp

— nimisha basu (@nimishabasu) August 14, 2016

chat bot
आपका साथी