पासपोर्ट आवेदन के मामले में केरल को पछाड़ देश में नंबर-1 बना UP

पासपोर्ट आवेदन जमा कराने के मामले में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ उत्तर प्रदेश (यूपी) नंबर-1के स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने यह स्थान केरल को पछाड़कर पहली बार हासिल किया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2015 11:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2015 12:31 PM (IST)
पासपोर्ट आवेदन के मामले में केरल को पछाड़ देश में नंबर-1 बना UP

गाजियाबाद [विवेक त्यागी] । पासपोर्ट आवेदन जमा कराने के मामले में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ उत्तर प्रदेश (यूपी) नंबर-1के स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने यह स्थान केरल को पछाड़कर पहली बार हासिल किया है।

सबसे ज्यादा पासपोर्ट आवेदन जमा करने पर विदेश मंत्रालय ने यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ व बरेली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को बधाई देकर प्रोत्साहित किया है।

यूपी में गाजियाबाद, लखनऊ व बरेली जनपद में तीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हैं। प्रदेश के सभी जिले इन्हीं पासपोर्ट कार्यालयों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। वर्ष 2015 में जनवरी से अक्टूबर तक तीनों पासपोर्ट कार्यालयों के अधीन आने वाले पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीएसके) में रिकार्ड पासपोर्ट आवेदन जमा किए गए।

इसके चलते देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ उत्तर प्रदेश पहली बार नंबर-1 स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले कभी केरल तो कभी महाराष्ट्र नंबर-1 पर रहते थे। अकेले गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में इस साल अब तक एक लाख 81 हजार 558 पासपोर्ट आवेदन जमा किए गए व एक लाख 74 हजार 223 पासपोर्ट जारी किए गए।

इसी के आसपास बरेली कार्यालय में जमा हुए व जारी किए गए। वहीं इस संख्या के करीब तीन गुना पासपोर्ट लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में जमा हुए व जारी किए गए। इसके अलावा वर्ष 2015 में देश भर के सभी पासपोर्ट कार्यालय से अब तक करीब 80 लाख पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। लगातार लगाए गए पासपोर्ट मेले व पासपोर्ट कैंप की बदौलत यूपी पहले स्थान पर पहुंचा है।

'पासपोर्ट आवेदकों को राहत देने के लिए हम विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2015 में यूपी में तीन पासपोर्ट कार्यालयों में रिकार्ड पासपोर्ट आवेदन जमा किए गए और यूपी देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर पहुंच गया है। हमारी कोशिश नंबर-1 पर बने रहने और लोगों को ओर ज्यादा सहूलियत देने की है। इसके अलावा प्लाङ्क्षनग कर बेहतर काम किया जाएगा।'
- सीताराम यादव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी।

chat bot
आपका साथी