सोमनाथ ने तिहाड़ में लिखी केजरी को चिट्ठी- 'पुलिस कर रही है बुरा बर्ताव'

घरेलू हिंसा और पत्नी की हत्या करने की कोशिश में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने जेल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। भारती ने अदालत से ये भी आग्रह किया कि यह चिट्ठी माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाई

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 09:58 AM (IST)
सोमनाथ ने तिहाड़ में लिखी केजरी को चिट्ठी-  'पुलिस कर रही है बुरा बर्ताव'

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा और पत्नी की हत्या करने की कोशिश में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने जेल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। भारती ने अदालत से ये भी आग्रह किया कि यह चिट्ठी माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए।

सोमनाथ भारती मामले पर 'आप' ने दिए कड़े संकेत

सीएम को लिखे खत में सोमनाथ ने शिकायत की है कि लॉकअप में पुलिस उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रही है और आरोपी होते हुए भी उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। चिट्ठी में भारती ने लिखा है कि सुबह के वक्त न तो उन्हें कुछ खाने को मिल रहा है और न ही पढ़ने-लिखने को कुछ मिला है।

पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान रो पड़े सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती की अर्जी सुनने के बाद अदालत ने कहा कि सीएम को चिट्ठी पहुंचाना उसका काम नहीं है। अदालत ने जेल प्रशासन को नियम के मुताबिक चिट्ठी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कुत्ते के साथ आधी रात को थाने पहुंचे सोमनाथ भारती

chat bot
आपका साथी