Move to Jagran APP

कुत्ते के साथ आधी रात को थाने पहुंचे सोमनाथ भारती

दहेज प्रताडऩा व पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोपों से घिरे पूर्व कानून मंत्री व आप विधायक सोमनाथ भारती मंगलवार देर रात अपने कुत्ते के साथ द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे। कुत्ते के साथ थाने पहुंचे सोमनाथ भारती वहां लगभग 40 मिनट तक रुके। सोमनाथ भारती ने कहा कि

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2015 06:18 AM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2015 08:57 AM (IST)

नई दिल्ली। दहेज प्रताडऩा व पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोपों से घिरे पूर्व कानून मंत्री व आप विधायक सोमनाथ भारती मंगलवार देर रात अपने कुत्ते के साथ द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे। कुत्ते के साथ थाने पहुंचे सोमनाथ भारती वहां लगभग 40 मिनट तक रुके।

सोमनाथ भारती ने कहा कि उनके मामले में पुलिस का राजनीतिक प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा 'मैं पुलिस की हर जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं। उन्होंने (पुलिस) ने कुत्ते की मांग की थी, मैं इसे अपने साथ लाया हूं, वे इसे रख लें।'

गिरफ्तारी पर 17 तक रोक

न्यायमूर्ति सुरेश कैत की खंडपीठ ने मंगलवार को सोमनाथ की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर (दो दिन) तक रोक लगाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश जारी किए। अदालत ने मामले में एफआइआर में दर्ज उस बात पर भी सवाल खड़े किए कि भारती के इशारे पर उनके पालतू कुत्ते न उनकी पत्नी लिपिका मित्र पर हमला किया। अदालत ने कहा कि जब कुत्ता घरेलू है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि वह परिवार के किसी सदस्य को ही काटे। पालतू कुत्ते तो परिवार के लोगों पर हमला नहीं करते। क्या इस बारे में शिकायत की गई थी?

सुनवाई के दौरान भारती की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णनन ने कहा कि भारती व लिपिका के बीच केवल वैवाहिक मतभेद हैं। एफआइआर में मारपीट व शोषण की जो तारीखें बताई गई हैं इसी दरमियान दोनों के दो बच्चे भी हुए। ऐसे में पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज करना सीधे-सीधे भारती का राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश है। यह मामूली पारिवारिक विवाद है। लेकिन राजनीतिक से प्रेरित होकर पुलिस मामले को तूल दे रही है। भारती के हिरासत में लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पहले भी महिला अपराध शाखा की जांच में सहयोग किया है और वह आगे भी मामले को सुलझाने व जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र बब्बर ने कहा कि जब लिपिका गर्भवती व बीमार थी तो भारती ने उसके साथ मारपीट की। अदालत में रोते हुए लिपिका ने भी कहा कि जिस व्हाट्स एप मैसेज को आधार बनाकर भारती अदालत के समक्ष उनके साथ रिश्ते सुधरने के दावे पेश कर रहे हैं वह सब निराधार हैं। उन्होंने उनसे मैसेज केवल इसलिए किए थे कि वह जानना चाहते थे कि भारती की मंशा क्या है। उनका कहना था कि भारती सुधरने को तैयार नहीं हैं। वह उनके कोई सुलह व परामर्श करना नहीं चाहतीं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.