Viral Video: वायरल हुआ लड़की के साथ दु‌र्व्यवहार का वीडियो, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को जारी किया नोटिस

वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है। पुलिस को इस मामले में 29 जून तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह वीडियो परेशान करने वाला है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 01:44 PM (IST)
Viral Video: वायरल हुआ लड़की के साथ दु‌र्व्यवहार का वीडियो, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को जारी किया नोटिस
लड़की से संबंधित धार्मिक समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एक व्यक्ति के एक लड़की के साथ दु‌र्व्यवहार करने व धमकी देने के मामले में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आयोग ने कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उस वीडियो में एक व्यक्ति नाबालिग लड़की को गालियां दे रहा है। लड़की से संबंधित धार्मिक समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है।

वीडियो में वह व्यक्ति लड़की को डराता हुआ दिख रहा है, जिससे वह भयभीत और चकित दिखाई दे रही है। वीडियो में वह व्यक्ति एक नाबालिग लड़के को भी धमका रहा है और उसे गाली देता है। लड़की से पूछा जा रहा है कि क्या वह एक विशेष धर्म से संबंधित है। फिर वह उसे पीटने की भी धमकी दे रहा है। धमकी देते हुए वह उस लड़की को उसके धर्म को गाली देने के लिए कहता है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी कर मामले में एफआइआर दर्ज करने और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है।

आयोग ने उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है। पुलिस को इस मामले में 29 जून तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह वीडियो परेशान करने वाला है। छोटे बच्चों को एक व्यक्ति इसलिए निशाना बना रहा है, क्योंकि वे एक विशेष धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

chat bot
आपका साथी