बेहतर सुरक्षा के लिए जरूरी हैं अत्याधुनिक उपकरण, जारी है खरीद प्रक्रिया: अहीर

तीन दिवसीय सुरक्षा मेले के उदघाटन अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इस तरह के सुरक्षा मेलों के आयोजन को खासा उपयोगी बताया।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 08:43 PM (IST)
बेहतर सुरक्षा के लिए जरूरी हैं अत्याधुनिक उपकरण, जारी है खरीद प्रक्रिया: अहीर
बेहतर सुरक्षा के लिए जरूरी हैं अत्याधुनिक उपकरण, जारी है खरीद प्रक्रिया: अहीर

नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण होना अत्यंत जरूरी है। समय-समय पर इन्हें अपग्रेड किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। नए उपकरण खरीदे जा रहे हैं। हालांकि खरीद प्रक्रिया को थोड़ा सरल बनाए जाने की जरूरत है।

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मेले का उद्घाटन
अहीर शुक्रवार को प्रगति मैदान के हाल नं. 12 और 12ए में लगे 21वें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मेले का उद्घाटन करने आए थे। इस अवसर पर उनके साथ केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज, भारतीय व्यापार संव‌र्द्धन परिषद (आइटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एलसी गोयल, कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार एवं महाप्रबंधक अजय कुमार वशिष्ठ सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

तीन दिन तक चलेगा मेला 
तीन दिवसीय सुरक्षा मेले के उदघाटन अवसर पर अहीर ने इस तरह के सुरक्षा मेलों के आयोजन को खासा उपयोगी बताया। आइटीपीओ के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि मेले का आयोजन गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और बीपीआर एंड डी का भी सहयोग है।

उपकरणों का किया गया प्रदर्शन
मेले में मेक इन इंडिया अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए नए सुरक्षा सिक्योरिटी उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया है। इनमें अत्याधुनिक गैजेट, डिवाइस, सर्विस, स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा से जुड़े उपकरण इत्यादि भी शामिल हैं।

80 कंपनियां ले रही हैं हिस्सा 
आइटीपीओ के सुरक्षा महाप्रबंधक अजय कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यहा महिला सुरक्षा पर भी बहुत कुछ प्रदर्शित किया गया है। सेल्फी प्वाइंट और डॉग शो अन्य आकर्षण हैं। सर्विलांस, एक्सप्लोसिव डिटेक्शन एंड डिस्पोजल, आग बुझाने, एक्सेस कंट्रोल, रेडियो कम्युनिकेशन, होम एंड ऑटोमोटिव सिक्योरिटी सेक्टर आदि से जुड़े तमाम उपकरण भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं। करीब 80 कंपनियां इस मेले में हिस्सा ले रही हैं। मेले के दौरान राज्य पुलिस व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन भी होगा।

chat bot
आपका साथी