गुर्जर आंदोलन के कारण रद हैं कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट

आंदोलनकारी ट्रैक पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिस कारण ट्रेनें रद हो रही हैं। पिछले तीन दिनों से दिल्ली-मुंबई रूट पर जाने वाले रेल यात्री बेहाल हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 03:27 PM (IST)
गुर्जर आंदोलन के कारण रद हैं कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट
गुर्जर आंदोलन के कारण रद हैं कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन से रेल परिचालन बुरी तरह से बाधित हुई है। रविवार को 18 ट्रेनें रद करनी पड़ीं। वहीं, सोमवार को 12 और मंगलवार को 15 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी गई है। कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं, जिससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

ट्रैक पर आंदोलनकारियों का है कब्‍जा
रेल अधिकारियों का कहना है कि आंदोलनकारी ट्रैक पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिस कारण ट्रेनें रद करने का फैसला करना पड़ा है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली-मुंबई रूट पर सफर करने वाले रेल यात्री बेहाल हैं। नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए भटक रहे हैं। महीनों पहले आरक्षण कराने के बावजूद जब वे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं तो ट्रेन रद होने की जानकारी मिल रही है। इन दिनों शादी-विवाह का मौसम चल रहा है, जिससे ट्रेनों में भीड़ भी अधिक है। ऐसी स्थिति में ट्रेनें रद होने से यात्री निराश व परेशान हैं। रविवार को कोटा जनशताब्दी, अगस्त क्रांति राजधानी, मेवाड़ एक्सप्रेस, मडगांव राजधानी, अंत्योदय एक्सप्रेस, मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, बांद्रा गरीबरथ एक्सप्रेस सहित कुल 18 ट्रेनें रद रहीं।

सोमवार रद रहेंगी ये ट्रेनें -

केरल संपर्क क्रांति (12217) मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस (12903) मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी (12953) अहमदाबाद-निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति (12917) इंदौर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (22941) मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22413) मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024) इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415) बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस (19019) मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति (12449) बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (12925/12926) बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस (19037/19038) वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस (12911) गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस (22922) कटड़ा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस (12472)

मंगलवार) को रद रहेंगी ये ट्रेनें

मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति (12449) मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024) बांद्रा-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12907) मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस (12903/12904) मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी (12953) जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस (22942) मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस (29019) बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस (19019) हापा-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12475) अहमदाबाद-निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति (12917) बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस (22917) इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415)
chat bot
आपका साथी