Delhi Vegetable Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सब्जियों के दाम, मंडियों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के पार

Delhi Vegetable Price Hike दिल्ली-एनसीआर आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है तो वहीं टमाटर 60 रुपये जबकि प्याज 30 रुपये के पार चला गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 08:10 PM (IST)
Delhi Vegetable Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सब्जियों के दाम, मंडियों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के पार
Delhi Vegetable Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सब्जियों के दाम, मंडियों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के पार

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। लॉकडाउन के दौरान भी सामान्य कीमत में मिल रहीं सब्जियां दिल्ली-एनसीआर में आम व मध्य वर्ग से दूर होती जा रही हैं। आलम यह है कि टमाटर की बढ़ी कीमत जहां लोगों को रुला रही है, वहीं आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों के बढ़े दाम से उनका बजट बिगड़ रहा है। लोगों का कहना है कि खाने-पीने के सभी सामानों की कीमत बढ़ती जा रही है। ऐसे में महंगी सब्जियों का विकल्प तलाशना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है तो वहीं टमाटर 60 रुपये, जबकि प्याज 30 रुपये के पार चला गया है।

खरीदारों का मानना है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने के पीछे मुनाफाखोरी का खेल भी है। मंडी में आने से खुदरा बाजार तक पहुंचते-पहुंचते सब्जियों की कीमत चार गुनी तक हो जाती है। मंडी में किसान अपने उत्पादों को नीलामी के माध्यम से आढ़तियों को बेच देते हैं। आढ़ती सीधे खुदरा कारोबारियों को सब्जी नहीं बेचते हैं। वे मंडी में मासाखोरों को सब्जी देते हैं। मासाखोर मंडी के ही होते हैं, ऐसे में उधार देने पर आढ़तियों को पूंजी डूबने का डर नहीं रहता है। यही वजह है कि दिल्ली की मंडियों में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तो आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। 

सितंबर से काबू में होंगे दाम

आजादपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष और ट्रेडर राजेंद्र शर्मा का कहना है कि बरसात के समय में अक्सर मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो जाती है। इससे सब्जियों की कीमतें एक दम से बढ़ जाती हैं, लेकिन सितंबर से लेकर मार्च तक स्थिति सामान्य रहती है। यह कोई नई बात नहीं है 10 सितंबर से सब्जियां सस्ती होनी शुरू हो जाएंगी।

हरियाणा व उत्तराखंड से आने वाली सब्जियां

आजादपुर मंडी से तोरई, गोभी, लोबिया, टमाटर, लौकी, भिंडी, आलू, हरी धनिया, सेम आदि सब्जियां हरियाणा व उत्तराखंड से आती हैं। इनकी थोक कीमतें 15 रुपये प्रति किलो बढ़ी है। इसका असर खुदरा बाजार पर भी पड़ा है। प्याज महाराष्ट्र, राजस्थान व मध्यप्रदेश से आता है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी