Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से बचने के लिए झुग्गियों पर लग रहे एल्युमिनियम बबल शीट, पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी और सीड्स संस्था की पहल

    By Nikhil PathakEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:55 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी व सीड्स संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए नई पहल शुरू की है। संस्थाओं ने पूर्वी जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए नई पहल शुरू हुई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी व सीड्स संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए नई पहल शुरू की है। संस्थाओं ने गीता कालोनी स्थित पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय के पास बनी झुग्गियों की छत पर एल्युमिनियम की बबल शीट निश्शुल्क लगाने का काम शुरू किया है। यह शीट गर्मी के मौसम में तापमान को कम करने में सहायक होती हैं। यह आग से भी बचाती हैं। इनके माध्यम से झुग्गियों में रहने वालों को गर्मी का एहसास कम होगा लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी की चेयरमैन सीमा शर्मा ने बताया कि गर्मियों का मौसम नजदीक आते ही लोगों ने घरों में लगे एयर कंडीशनर, कूलर, पंखों को साफ करना व उनकी सर्विस कराना शुरू कर दिया। लेकिन देश में आज भी उन लोगों की संख्या अधिक है जो इन सब सुविधाओं के अभाव में भीषण गर्मी का सामना करते हुए जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हमने एल्युमिनियम की शीट लगाने की पहल की है।

    झुग्गियों की छत व जिस ओर से धूप आती है उस हिस्से पर शीट लगाई जा रही हैं। अभी तक 50 झुग्गियों को चिह्नित कर वहां शीट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। संस्था के पूर्व चेयरमैन परविंदर मिश्रा ने बताया कि यह शीट तापमान को तो कम करती ही है। इसमें अग्नि अवरोधक क्षमता भी होती है। जिससे आग लगने जैसी स्थिति में यहां के निवासी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस शीट को अन्य जगहों पर भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर पवन मैनी, अवधेश मौर्य, निकिता चतुर्वेदी, जयंत मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।