नक्सलियों के मारे जाने पर जेएनयू में बांटी गई मिठाई, लगे 'भारत माता की जय' के नारे

सौरभ शर्मा ने कहा कि पूरा जेएनयू सीआरपीएफ जवानों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। हम अपने जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

By Amit MishraEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 10:12 AM (IST)
नक्सलियों के मारे जाने पर जेएनयू में बांटी गई मिठाई, लगे 'भारत माता की जय' के नारे
नक्सलियों के मारे जाने पर जेएनयू में बांटी गई मिठाई, लगे 'भारत माता की जय' के नारे

नई दिल्ली [जेएनएन]। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के मारे जाने पर जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समर्थित छात्रों ने मिठाई बांटी और भारत माता की जय के नारे लगाए। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व संयुक्त सचिव एवं एबीवीपी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सौरभ शर्मा ने कहा कि हम बहादुर सीआरपीएफ जवानों को बधाई देते हैं, जिन्होंने 23 अप्रैल को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे

सौरभ शर्मा ने कहा कि पूरा जेएनयू सीआरपीएफ जवानों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। हम अपने जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जेएनयू में कुछ छात्र हैं, जो नक्सलवाद का समर्थन कर रहे हैं। जेएनयू में एबीवीपी की इकाई के मंत्री दुर्गेश कुमार ने कहा कि हमें अपने सिपाहियों के मनोबल को ऊंचा करना चाहिए, इसीलिए कैंपस में कार्यक्रम किया गया। 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में जीवित है विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता, आज भी चलन में हैं कई चीजें

chat bot
आपका साथी