'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को चलाने वाले सिनेमा हॉल के संचालकों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक सलाहकार संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित फिल्म के रिलीज होने के बाद पुलिस ने मॉल्स और सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 08:18 PM (IST)
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को चलाने वाले सिनेमा हॉल के संचालकों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को चलाने वाले सिनेमा हॉल के संचालकों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
गाजियाबाद, जेएनएन। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक सलाहकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित फिल्म के रिलीज होने के बाद पुलिस ने मॉल्स और सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

इसके अलावा कई सिनेमा हॉल के संचालकों ने भी पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कई शहरों में फिल्म को लेकर विरोध के बाद डीजी मुख्यालय द्वारा इस संबंध में एडवायजरी जारी कर की गई थी।

डीजी के निर्देशों के ही आधार पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सिनेमा हॉल की सुरक्षा के लिए ड्यूटी तय कर दें। साथ ही शो शुरू होने और छूटने के समय चेकिंग व तलाशी अभियान भी चलाएं।

हालांकि गाजियाबाद में फिल्म की रिलीज के बाद से कोई विरोध या प्रदर्शन नहीं हुआ है। इसके बाद भी थाना प्रभारियों के साथ सीओ को भी हालात का लगातार जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी