दिल्‍ली में मिले रिकॉड मामले, डीआरडीओ के अस्पताल ने शुरू किया कोरोना मरीजों का नि:शुल्‍क इलाज

दिल्‍ली में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 7178 नए मामले सामने आए। इस बीच रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन यानी DRDO की ओर से दिल्‍ली में बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल ने एक अच्‍छी पहल करते हुए कोरोना संक्रमितों का निशुल्‍क इलाज शुरू किया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 07:30 AM (IST)
दिल्‍ली में मिले रिकॉड मामले, डीआरडीओ के अस्पताल ने शुरू किया कोरोना मरीजों का नि:शुल्‍क इलाज
दिल्‍ली में DRDO का सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल कोरोना संक्रमितों का नि:शुल्‍क इलाज कर रहा है।

नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्‍ली में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 7178 नए मामले सामने आए। यही नहीं राष्‍ट्रीय राजधानी में 64 संक्रमितों की मौत भी हो गई। इस बीच रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation यानी DRDO) ने की ओर से दिल्‍ली में बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल ने एक सकारात्‍मक पहल की है। अस्‍पताल ने कोरोना संक्रमितों का नि:शुल्‍क इलाज का भरोसा देते हुए इन्‍हें भर्ती करना शुरू किया है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मौजूदा वक्‍त में यहां लगभग 400 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डीआरडीओ अध्‍यक्ष जी शतीश रेड्डी ने बताया कि मरीजों के लिए यहां पर्याप्‍त बेड उपलब्‍ध हैं। यहां भर्ती मरीजों से किसी भी सेवा के लिए कोई भी शुल्‍क नहीं लिया जा रहा है। मरीजों को नि:शुल्‍क भोजन भी दिया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम के लिए डीआरडीओ ने इस अस्‍पताल को बनाया था।

डीआरडीओ ने इस अस्‍पताल को 12 दिनों के भीतर बनाया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (RajNath Singh) ने इसकी शुरुआत के मौके पर दौरा करके व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया था। गृह मंत्रालय, टाटा संस इंडस्ट्रीज और कई अन्य संगठनों ने इस अस्‍पताल को बनाने में सहयोग किया था। 1000 बिस्‍तरों वाले इस अस्‍पताल में 250 से अधिक ICU यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, यहां से 2300 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं। इस बीच राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण दर भी 12.19 फीसद तक पहुंच गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 6121 मरीज ठीक भी हुए हैं। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल चार लाख 23 हजार 831 मामले सामने आ चुके हैं। तीन लाख 77 हजार 276 मरीज कोरोना संक्रमण को हरा चुके हैं। दिल्‍ली में अब तक 6833 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी