BJP नहीं मना रही एमसीडी में फतह की खुशी, सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार (26 अप्रैल) को कहा था कि यदि भाजपा जीतती है तो नक्सली हमले में मारे गए जवानों के सम्मान में पार्टी जश्न नहीं मनाएगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 11:14 AM (IST)
BJP नहीं मना रही एमसीडी में फतह की खुशी, सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत
BJP नहीं मना रही एमसीडी में फतह की खुशी, सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीतने पर जश्न नहीं मनाने वाली भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को सुकमा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को समर्पित की है। इस बाबत दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर पोस्टर भी लगाया गया है। 

पढ़ें क्या लिखा गया है पोस्टर में

भाजपा कार्यालय में लगाए गए पोस्टर में जीत को सुकमा जवानों को समर्पित बताया गया है। पोस्टर लिखा गया है- 'मां तुझे सलाम, सुकमा शहीदों को समर्पित है यह जीत।' इतना ही नहीं, पोस्टर में सुकमा में हमले के दौरान 6 नक्सलियों को ढेर करने वाले शेर खान की तस्वीर भी भाजपा के होर्डिग में लगाई गई है। 

बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा ने एलान किया था कि वह अगर दिल्ली एमसीडी में जीत हासिल करती है तो वह जश्न नहीं मनाएगी।

यह भी पढ़ेंः LIVE MCD ELECTION RESULTS 2017: मोदी लहर से BJP बहुमत की ओर

भाजपा ने यह फैसला सुकमा नक्सली हमले में हुए शहीदों के सम्मान में लिया था। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार (26 अप्रैल) को कहा था कि यदि भाजपा जीतती है तो नक्सली हमले में मारे गए जवानों के सम्मान में पार्टी जश्न नहीं मनाएगी।

chat bot
आपका साथी