Positive India: कांस्टेबल ने डोनेट किया प्लाज्मा, कहा- यह सरल प्रक्रिया; नही होती कोई परेशानी

अजय भाटी ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए यह जीवनरक्षक के समान है। जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं उन्हें प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 02:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 02:23 PM (IST)
Positive India: कांस्टेबल ने डोनेट किया प्लाज्मा, कहा- यह सरल प्रक्रिया; नही होती कोई परेशानी
Positive India: कांस्टेबल ने डोनेट किया प्लाज्मा, कहा- यह सरल प्रक्रिया; नही होती कोई परेशानी

नई दिल्ली, राकेश कुमार सिंह। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अजय भाटी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि प्लाज्मा डोनेट सरल प्रक्रिया है। इसमें केवल 20 से 25 मिनट का समय लगता है। उन्होंने बताया कि इसमें कमजोरी या अन्य प्रकार की कोई दिक्कत नही होती है। अजय ने साथी पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों से जो कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं उनसे प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है।

अजय भाटी ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए यह जीवनरक्षक के समान है। जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं उन्हें प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए। ताकि और लोगों की जान बच सके। उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोरोना हुआ था तब पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों की तरफ से उनकी काफी मदद की गई है। सभी लोग फोन कर रोजोना तबीयत के बारे में पूछते थे।

बता दें कि अजय भाटी VVIP सुरक्षा में तैनात है जिन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था। अजय ने कोरोना से न केवल जंग जीती बल्कि उसके तुरन्त बाद अपना प्लाज्मा डोनेट भी किया। ताकि प्लाज्मा किसी अन्य कोरोना मरीज की जान बचा सके। 

अजय भाटी जैसे दिल्ली पुलिस महकमे में सैकड़ों पुलिस कर्मी है जो कोरोना से जंग जीतकर अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे है ताकि जरूरमंद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यह प्लाज्मा जान बचाने में मददगार साबित हो। दिल्ली पुलिस ने भी अपने उन तमाम पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया है और उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिये जागरूक किया है। ताकि उन पुलिसकर्मियों का प्लाज्मा न केवल पुलिस महकमे के कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों अधिकारियों के इलाज में मददगार साबित हो बल्कि किसी अन्य जरूरतमंद के भी काम आ सके।

पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को फोन पर मिलेगी चिकित्सकों की सलाह

वहीं दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना हेल्पलाइन का उद्घाटन किया। हेल्पलाइन को आइएमए के साथ समन्वय में स्थापित किया गया है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल के मुताबिक हेल्पलाइन के नंबर 9999672238 और 9999672239 के जरिये दिल्ली के पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना मामलों की रोकथाम और देखभाल के बारे में एक चिकित्सकों की सलाह मिलेगी। यह सुविधा सप्ताह में सभी दिन उपलब्ध होगी।

chat bot
आपका साथी