Delhi Coronavirus News: दिल्ली में बनाए गए 11 नए कंटेनमेंट जोन, संख्या पहुंची 549

Delhi Coronavirus News दिल्ली में कोरोना के अब तक एक लाख 52 हजार 580 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 37 हजार 561 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 07:52 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 12:51 PM (IST)
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में बनाए गए 11 नए कंटेनमेंट जोन, संख्या पहुंची 549
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में बनाए गए 11 नए कंटेनमेंट जोन, संख्या पहुंची 549

नई दिल्ली, जेएनएन। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को लगातार शिकस्त मिल रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पर पहुंच गई है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हुई है। मौजूदा समय में 7.09 फीसद सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

 Delhi Coronavirus News इससे पहले रविवार को कोरोना के 652 नए मामले सामने आए। वहीं, 1310 मरीज ठीक हुए। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में आठ मरीजों की मौत हो गई। एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में मौत के मामले 10 से कम रहे हैं। 11 अगस्त को भी आठ मरीजों की मौत हुई थी। इससे मृत्यु दर में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अब तक एक लाख 52 हजार 580 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 37 हजार 561 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 4196 पहुंच गई है। इस वजह से मृत्यु दर 2.75 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 10,823 सक्रिय मरीज हैं। मौजूदा समय में अस्पतालों में 3483 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 739 व कोविड हेल्थ सेंटर में 187 मरीज भर्ती किए गए हैं, जबकि 5762 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

6.08 फीसद सैंपल पॉजिटिव

दिल्ली में अभी तक कुल 13 लाख दो हजार 120 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 10,709 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 3024 सैंपल की आरटीपीसीआर व 7685 सैंपल की एंटीजन जांच हुई है। इसमें से 6.08 फीसद सैंपल पॉजिटिव आए।

कंटेनमेंट जोन बढ़कर 549 हुए

दिल्ली में 11 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। इस वजह से कुल 549 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। एक दिन पहले तक 538 कंटेनमेंट जोन थे।

रविवार को 652 नए मामले 24 घंटे में आए सामने

8 मरीजों की हुई मौत 1310 मरीज हुए ठीक 7.09 फीसद हैं सक्रिय मरीज 1,52,580 मामले अब तक आ चुके हैं सामने 1,37,561 मरीज हो चुके हैं ठीक 4196 हुई मृतकों की कुल संख्या 2.75 फीसद हुई मृत्यु दर राज्य 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी