समारोह का आनंद लेने के लिए सब आजाद हैं, लेकिन दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए: एनजीटी

एनजीटी ने कहा है कि समारोह का आनंद लेने के लिए सब आजाद हैं,लेकिन इससे दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 05:26 PM (IST)
समारोह का आनंद लेने के लिए सब आजाद हैं, लेकिन दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए: एनजीटी
समारोह का आनंद लेने के लिए सब आजाद हैं, लेकिन दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए: एनजीटी

नई दिल्ली,पीटीआइ। शादियों में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर सेट और पटाखे, यातायात जाम और वायु प्रदूषण की वजह से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी)के निशाने पर है। एनजीटी ने कहा है कि समारोह का आनंद लेने के लिए सब आजाद हैं, लेकिन इससे दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

एनजीटी ने कहा कि इस तरह से खुशी मनाने से अगर शोर, वायु और जल प्रदूषण या यातायात जाम की स्थिति बनती है तो इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि दूसरों की खुशी की कीमत पर इस तरह से आनंद लेना न तो इस देश की संस्कृति है और न ही संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप है। 

प्राधिकरण ने एक महीने के भीतर एक कार्य योजना तैयार करके प्रदूषण में योगदान देने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के शहरी विकास सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।

उन्होंने कहा कि उत्सव का आनंद लेने के लिए आजादी का स्वागत है,लेकिन इससे दुसरो की शांति और आराम में बाधा नहीं होनी चाहिए। अगर इस तरह से खुशी मनाने से ध्वनि, वायु और जल प्रदूषण, यातायात जाम या प्राकृतिक संसाधन को नुकसान होता है तो इसकी जांच की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी