75 स्थानों पर उपलब्ध होंगे वाटर ATM, कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी

एटीएम में पानी 2 रुपये प्रति गिलास उपलब्ध होगा। पेपर ग्लास प्रत्येक एटीएम पर उपलब्ध होंगे और यदि कोई अपनी बोतल भरना चाहता है, तो उन्हें 5 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 06:14 PM (IST)
75 स्थानों पर उपलब्ध होंगे वाटर ATM, कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी
75 स्थानों पर उपलब्ध होंगे वाटर ATM, कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी
नई दिल्ली [जेएनएन]। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि चालू परियोजना के हिस्से के रूप में नागरीय निकाय शहर में 75 पानी के एटीएम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि, 'हमने जनजल के साथ सहयोग किया है ताकि पर्यटक स्थानों, अस्पतालों, पार्कों और झुग्गियों समेत रणनीतिक क्षेत्रों के अंदर और बाहर जल एटीएम की संख्या में वृद्धि हो सके।'

सस्ती कीमत पर मिलेगा स्वच्छ पेयजल

तंवर ने कहा कि 'हमारा लक्ष्य है कि हम अपने नागरिकों को सस्ती कीमत पर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराएं और बर्बादी को भी कम करें। इसके अलावा, यह पहल प्लास्टिक के उपयोग और अपशिष्ट को भी कम कर देगी।' उन्होंने बताया कि इन एटीएम में पानी 2 रुपये प्रति गिलास उपलब्ध होगा। पेपर ग्लास प्रत्येक एटीएम पर उपलब्ध होंगे और यदि कोई अपनी बोतल भरना चाहता है, तो उन्हें 5 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। 

chat bot
आपका साथी