Delhi Weather: अभी और गिर सकता है न्यूनतम पारा, पढ़िए- अगले तीन दिन के मौसम का हाल

Delhi Weather अभी दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से राहत रहेगी जबकि सुबह और शाम ठिठुरन भरी ठंड हो सकती है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 09:01 AM (IST)
Delhi Weather: अभी और गिर सकता है न्यूनतम पारा, पढ़िए- अगले तीन दिन के मौसम का हाल
Delhi Weather: अभी और गिर सकता है न्यूनतम पारा, पढ़िए- अगले तीन दिन के मौसम का हाल

नई दिल्ली, जागरण संवाददादा। Delhi Weather: पिछले दिनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है, जिससे तापमान गिर गया है। मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक,  पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार देर रात हुई बारिश से दिल्ली का तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है। अभी दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से राहत रहेगी, जबकि सुबह और शाम ठिठुरन भरी ठंड हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि हवा के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवा के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिर सकता है।

हवा ने भी ठंड में किया इजाफा

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात आया नगर में सबसे ज्यादा 7.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। बारिश के बाद बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलती रही। हालांकि दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक बनी रही। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सुधरा दिल्ली का प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 194 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 170, गाजियाबाद का 232, ग्रेटर नोएडा का 211, गुरुग्राम का 121 और नोएडा का 211 दर्ज किया गया। दिल्ली का पीएम 10 का स्तर गिरकर 112 जबकि पीएम 2.5 का स्तर गिरकर 71 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी