Delhi Metro News: नजफगढ़ से ढांसा स्टैंड के बीच अगले साल चलेगी मेट्रो, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान

Delhi Metro News इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर द्वारका से नजफगढ़ स्थित ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मौजूदा समय में ग्रे लाइन के 4.3 किलोमीटर हिस्से पर द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:08 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:08 AM (IST)
Delhi Metro News: नजफगढ़ से ढांसा स्टैंड के बीच अगले साल चलेगी मेट्रो, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान
दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेन की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro News: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निर्माण कार्य प्रभावित होने से नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कॉरिडोर अब अगले साल बनकर तैयार होगा। यह कॉरिडोर ग्रे लाइन की विस्तार परियोजना है। इस कॉरिडोर पर अब अगले साल मई तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर द्वारका से नजफगढ़ स्थित ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मौजूदा समय में ग्रे लाइन के 4.3 किलोमीटर हिस्से पर द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है।

गौरतलब है कि ग्रे लाइन पर चार अक्टूबर 2019 को परिचालन शुरू हुआ था। इस मेट्रो लाइन का द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 24-इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा/वैशाली) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है, इसलिए नजफगढ़ से नोएडा व वैशाली के बीच मेट्रो से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इसलिए नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन से ढांसा बस स्टैंड के बीच 1.8 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है।

यह कॉरिडोर इस साल दिसंबर में बनकर तैयार होना था। इस बीच अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने 48 करोड़ की लागत से ढांसा बस स्टैंड से आगे 289 मीटर का अतिरिक्त भूमिगत रिवर्सल कॉरिडोर बनाने का फैसला किया। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह रिवर्सल कॉरिडोर अगले साल मार्च तक बनकर तैयार होगा।

वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निमग (Delhi Metro Rail Corporation) का कहना है कि रिवर्सल कॉरिडोर का निर्माण इसलिए किया जाएगा ताकि ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को उतरने के बाद मेट्रो आगे जाकर उस कॉरिडोर से वापस द्वारका की तरफ लौट सके। 

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कॉरिडोर  की बीच मेट्रो सेवा शुरू होने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी