Delhi Metro: मेट्रो यात्री कृपया ध्यान दें, Diwali पर रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे सफर

Delhi Metro services on Diwali 2019 दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेन को रात 10 तक चलाने का फैसला किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 07:17 PM (IST)
Delhi Metro: मेट्रो यात्री कृपया ध्यान दें, Diwali पर रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे सफर
Delhi Metro: मेट्रो यात्री कृपया ध्यान दें, Diwali पर रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Metro services to be available till 10 pm on Diwali 2019: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेन को रात 10 तक चलाने का फैसला किया है। सभी मेट्रो स्टेशन पर रात दस बजे के बाद ट्रेन नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक दिवाली के दिन मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से शुरू होगी और रात दस बजे तक चलेगी। आम तौर पर मेट्रो रात 11 बजे तक चलती है लेकिन दिवाली की वजह से यह सेवा सिर्फ दस बजे तक ही है।

इसके अलावा एयरपोर्ट लाइन ( Airport Express Line) पर मेट्रो सुबह 4:45 से चलेगी। इस लाइन पर भी अंतिम मेट्रो सेवा रात 10 बजे तक ही है। अगर कोई यात्री दिवाली के दिन मेट्रो में सफर करता है तो उसे रात में समय से पहले घर से निकलना होगा या फिर अन्य परिवहन सेवाओं की मदद लेनी पड़ेगी। 

बता दें कि दिवाली के दिन आम तौर पर बहुत कम लोग सफर करते हैं। दफ्तरों में छुट्टी की वजह से यात्री वैसे भी कम होते हैं। जबकि ज्यादातर लोग दिवाली अपने घर मनाना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो सफर करते हैं। कम सवारी होने की वजह से मेट्रो के फेरे कम लगते हैं या फिर मेट्रो डिब्बे ज्यादातर खाली रहते हैं। 

इन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी मेट्रो शहीद स्थल न्यू बस अड्डा रिठाला समयपुरी बादली हुड्डा सिटी सेंटर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी द्वारका सेक्टर -21 वैशाली कीर्ति नगर इंद्रलोक मुंडका कश्मीरी गेट राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मजलिस पार्क शिव विहार बॉटनिकल गार्डन जनकपुरी (वेस्ट) नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन

दरअसल इन मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ अधिक होती है। ये वे मेट्रो स्टेशन हैं जहां तक या तो मेट्रो चलती है या फिर यहां से अन्य जगहों के लिए एक मेट्रो लाइन से उतरकर लोग दूसरे मेट्रो लाइन पर सफर करते हैं। अगर इन मेट्रो स्टेशनों पर रात दस बजे के बाद कोई यात्री जाएगा तो उसे निराशा हाथ लगेगी। बता दें कि 27 अक्टूबर (रविवार) को दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election Results 2019: पहली बार विधानसभा में पहुंचेगी इन दिग्गजों की दूसरी पीढ़ी

Haryana Assembly Election Results 2019: 'मोर पंख से भाग्य लिखवाकर लाए हैं लक्कीमैन'

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी