LIVE Coronavirus Delhi News Update: दिल्ली को मिली 42 हजार रैपिड टेस्ट किट, LNJP में चल रहा ट्रायलः सतेंद्र जैन

LIVE Coronavirus Delhi News Update देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना जारी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 10:54 AM (IST)
LIVE Coronavirus Delhi News Update: दिल्ली को मिली 42 हजार रैपिड टेस्ट किट, LNJP में चल रहा ट्रायलः सतेंद्र जैन
LIVE Coronavirus Delhi News Update: दिल्ली को मिली 42 हजार रैपिड टेस्ट किट, LNJP में चल रहा ट्रायलः सतेंद्र जैन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। LIVE Coronavirus Delhi News Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना जारी है। शनिवार देर रात कोरोना मरीजों को लेकर आए नए आकड़ों ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को 186 नए मामले सामने आए और दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 1893 पहुंच गई। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरा राज्य बन गया है, जहां पर कोरोना मरीज 1800 से ज्यादा हैं।

LIVE Coronavirus Delhi News Update:
 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कुल 1893 मामले हैं जिनमें शनिवार को सामने आए 86 मामले शामिल हैं। हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं, एलएनजेपी अस्पताल में ट्रायल रन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य एक सप्ताह में 42,000 परीक्षण करना है।  शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई, क्योंकि 24 घंटे 186 नए मामले सामने आए। शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई और अब मृतकों की कुल संख्या 43 हो गई है। दिल्ली में अब तक 207 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।  दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को दूसरे दिन आठ हॉटस्पॉट सील कर दिए गए। शुक्रवार को भी आठ हॉटस्पॉट सील किए गए थे। इस तरह अब दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 76 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब हॉटस्पॉट के सभी परिवारों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इस ग्रुप के जरिये ही वह सब्जी-फल, राशन और दवा ले सकेंगे। पुलिस की ओर से यह सामान उन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में रविवार से रैपिड टेस्ट की शुरुआत हो सकती है।  अस्पताल में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 10 माह का बच्चा व उसके पिता भी शामिल हैं।अस्पताल के आइसीयू में बच्चे को भर्ती किया गया था। इसके बाद वह कोरोना की चपेट में आ गया। पीड़ितों में दो डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी शामिल हैं। रविवार को भी कोरोना की जांच रिपोर्ट आ सकती है, माना जा रहा है कि मरीजों में इजाफा होगा। केजरीवाल सरकार 20 अप्रैल से दफ्तरों को खोलने के लेकर सहमत नहीं है।

chat bot
आपका साथी