दिल्ली का यह परिवार आखिर क्यों कर रहा CM की CCTV योजना की तारीफ, जानकर आप भी होंंगे खुश

दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की थी जिसके आज सुखद परिणाम सामने आ रहा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 11:11 PM (IST)
दिल्ली का यह परिवार आखिर क्यों कर रहा CM की CCTV योजना की तारीफ, जानकर आप भी होंंगे खुश
दिल्ली का यह परिवार आखिर क्यों कर रहा CM की CCTV योजना की तारीफ, जानकर आप भी होंंगे खुश

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। अपराध को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगावाएं हैं। इन कैमरों की बदौलत एक परिवार में फिर से खुशियां लौट आई हैं। अपहरण के पांच दिन बाद आठ वर्षीय बच्चे को अपहरणकर्ता खुद घर से कुछ ही दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। बच्चे की अपहरण की वारदात इलाके में लगे सरकार के कैमरों में कैद हो गई थी, फेसबुक, वाट्एप पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई थी। जिसकी बदाैलत बच्चा सही सलामत अपने घर पर पहुंच गया। जिस वक्त अपहरणकर्ता बच्चे को इलाके में छोड़ने आए, तब भी कैमरों में कैद हो गए।

बच्चे के घर आ जाने से अभिभावक काफी खुश हैं। स्वजनों ने दिल्ली सरकार का धन्यवाद किया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी सुंदर नगरी में दुकान है। उनका बेटा दुकान के बाहर खेलता रहता था, पास में ही बच्चे के दादा रहते हैं। वह उनके पास भी चला जाता था। गत 12 अगस्त को दोपहर तीन बजे उनका बेटा दुकान के पास खेल रहा था, कुछ देर बाद वह गायब हो गया। उन्हें लगा बच्चा अपने दादा के चला गया है, शाम को दादा उनके घर पहुंचे और बच्चे के बारे में पता किया।

बच्चा अपने घर भी नहीं था। इसके बाद घर वालों ने उसकी तलाश की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, उसमें दिखा एक शख्स बच्चे को अपने साथ ले जा रहा है। उसके साथ इलाके में रहने वाला एक युवक भी दिख रहा था। परिजनों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवक को दबोच लिया। 17 अगस्त को बच्चा घर आ गया।

बच्चे के पिता का कहना है कि सरकार के कैमरों की वजह से उनका बच्चा उन तक सही सलामत पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता उनके बेटे को मेरठ ले गए थे, वह उसे बेचना चाहते थे। आरोपितों ने बच्चे को एक दुकान से कपड़े भी दिलवाए, साथ ही बच्चों वाली एक साइकिल भी खरीद कर दी। बच्चे को एक ढाबे पर रखा था। जहां पर पहले से कई बच्चे थे।

दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की थी, जिसके आज सुखद परिणाम सामने आ रहा। कैमरे की फुटेज को इतना वायरल किया गया कि अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ गए। इससे बच्चे के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगने में अड़चन पैदा की थी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी