KisanTractor Rally: ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर सीकरी में पुलिस व किसानों की भिड़ंत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी में लगाए गए नाके पर पुलिस और किसानों की भिड़ंत हो गई। यहां पलवल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर सीकरी नाका पार करने की कोशिश करने लगे। रोकने की बजाए चालक नहीं माने तो टकराव हो गया।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:36 PM (IST)
KisanTractor Rally: ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर सीकरी में पुलिस व किसानों की भिड़ंत
अब सीकरी में तनाव बना हुआ है। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली/फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी में लगाए गए नाके पर पुलिस और किसानों की भिड़ंत हो गई। यहां पलवल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर सीकरी नाका पार करने की कोशिश करने लगे। रोकने की बजाए चालक नहीं माने तो टकराव हो गया। पुलिसकर्मियाें ने ट्रैक्टर चालकों पर लाठियां बरसा दी। कई किसानों को चोटें आई हैं। पुलिस ने करीब 8-10 किसानों को हिरासत में लिया है। अब सीकरी में तनाव बना हुआ है। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है।

साथ ही किसानों से अपील की जा रही है कि वह राजमार्ग से होते हुए दिल्ली न जाएं। गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बाईपास पर जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं ताकि किसान दिल्ली की ओर न बढ़ सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लागू है। जगह-जगह ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह और जिला उपायुक्त यशपाल यादव हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। मवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी।

बैठक में पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल यादव, पलवल के उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत सहित दोनों जिलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। किसान नेताओं ने मांग रखी कि उन्हें पलवल से दिल्ली के आश्रम तक ट्रैक्टर रैली निकाले की अनुमति दी जाए। पुलिस आयुक्त ने उन्हें बताया कि दिल्ली में प्रवेश के लिए जिन तीन रूट को दिल्ली पुलिस ने तय किया है उन्हीं पर जाया जाए। इस बात पर किसान नेता नहीं माने।

उनकी मांग पलवल से सीकरी होते हुए बदरपुर बार्डर से दिल्ली जाने की थी। पुलिस आयुक्त ने किसानों के सामने फरीदाबाद तक ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रस्ताव रखा। मगर किसान नेता नहीं माने। इसे लेकर पुलिस मंगलवार को अलर्ट रही, लेकिन किसान राष्ट्रीय राजमार्ग से दिल्ली जाने को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालने लगे। 

ये भी पढ़ेंः Kisan Tractor Rally: दिल्ली के इन मार्गों पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी