Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के. कविता को मेडिकल जांच के लिए किया एम्स रेफर, बीआरएस नेता ने निजी अस्पताल में जांच की लगाई थी अर्जी

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 09:42 PM (IST)

    अदालत ने कविता को एम्स रेफर करने का आदेश तब दिया जब उन्होंने दावा किया कि उसके स्वास्थ्य निगरानी उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और परिणाम में विसंगतियां हैं। कविता को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान कविता ने एक निजी अस्पताल में जांच की मांग की।

    Hero Image
    कोर्ट ने निजी अस्पताल में जांच की मांग को ठुकराते हुए उन्हें एम्स रेफर करने का आदेश दिया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामलों में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के. कविता को मेडिकल जांच के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने एम्स रेफर कर दिया। मंगलवार को कुछ स्त्री रोग संबंधी समस्या और तेज बुखार होने के बाद कविता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कविता को एम्स रेफर करने का आदेश तब दिया, जब उन्होंने दावा किया कि उसके स्वास्थ्य निगरानी उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और परिणाम में विसंगतियां हैं। कविता को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान कविता ने अदालत के समक्ष अपनी बात रखी और एक निजी अस्पताल में जांच की मांग की।

    अदालत ने भेजा एम्स

    हालांकि, अदालत ने निजी अस्पताल में जांच की मांग को ठुकराते हुए उन्हें एम्स रेफर करने का आदेश दिया। साथ ही एम्स प्रशासन को उनकी चिकित्सा स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। साथ ही अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी।

    कविता को सबसे पहले ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। दोनों ही मामले में कविता की जमानत याचिकाएं हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- जमीन की कमी के बावजूद इस साल दिल्ली में 67 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, LG की निगरानी में नौ लाख से अधिक पेड़ लगे