के. कविता को मेडिकल जांच के लिए किया एम्स रेफर, बीआरएस नेता ने निजी अस्पताल में जांच की लगाई थी अर्जी
अदालत ने कविता को एम्स रेफर करने का आदेश तब दिया जब उन्होंने दावा किया कि उसके स्वास्थ्य निगरानी उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और परिणाम में विसंगतियां हैं। कविता को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान कविता ने एक निजी अस्पताल में जांच की मांग की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामलों में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के. कविता को मेडिकल जांच के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने एम्स रेफर कर दिया। मंगलवार को कुछ स्त्री रोग संबंधी समस्या और तेज बुखार होने के बाद कविता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।
अदालत ने कविता को एम्स रेफर करने का आदेश तब दिया, जब उन्होंने दावा किया कि उसके स्वास्थ्य निगरानी उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और परिणाम में विसंगतियां हैं। कविता को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान कविता ने अदालत के समक्ष अपनी बात रखी और एक निजी अस्पताल में जांच की मांग की।
अदालत ने भेजा एम्स
हालांकि, अदालत ने निजी अस्पताल में जांच की मांग को ठुकराते हुए उन्हें एम्स रेफर करने का आदेश दिया। साथ ही एम्स प्रशासन को उनकी चिकित्सा स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। साथ ही अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी।
कविता को सबसे पहले ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। दोनों ही मामले में कविता की जमानत याचिकाएं हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।