जनवरी के पहले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक शीत लहर जारी रहने के बीच 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इसी के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दोनों दिन सुबह में घना कोहरा होगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 07:47 AM (IST)
जनवरी के पहले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी
दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी ने मैदानी इलाकों को बेहद ठंडा कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। वहीं, मंगलवार से चल रही शीत लहर ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी की है। बुधवार सुबह दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा रहा। कुछ इलाकों में वाहन चालकों को फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेग और धूप खिली रहेगी। वहीं, लगातार शीतलहर चलनेके कारण राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

अगले 2 दिन आसमान में छाए रह सकते हैं बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार तक शीत लहर जारी रहने के बीच 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इसी के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दोनों दिन सुबह में घना कोहरा होगा। इससे दिल्ली के साथ एनसीआर के वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ सकती है।

बृहस्पतिवार को 3 डिग्री जा सकता है न्यूनतम पारा

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने के कारण बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसी के साथ 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।

3-4 जनवरी को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले साल 2 से लेकर 4 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रह सकता है। इसके चलते न्यूनतम और  अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इसी के साथ तीन व चार जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है।

राहत के साथ होगी साल की शुरुआत

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो से चार जनवरी तक न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी