यूपी के पूर्व मुख्य सचिव ने FIR को बताया निराधार, कहा- नही जानता किसी संजय अग्रवाल को

दीपक सिंघल का कहना है कि जनवरी-फरवरी 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू थी। ऐसे में वह कैसे किसी को सरकारी विभागों में कागज आपूर्ति का टेंडर दिलवा सकते हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 02:36 PM (IST)
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव ने FIR को बताया निराधार, कहा- नही जानता किसी संजय अग्रवाल को
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव ने FIR को बताया निराधार, कहा- नही जानता किसी संजय अग्रवाल को

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कारोबारी संजय अग्रवाल की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल और उनके दामाद दीपक अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था। दीपक सिंघल ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि वह किसी संजय अग्रवाल को नहीं जानते। उन्होंने दामाद दीपांक अग्रवाल के साथ कभी भी दिल्ली में संजय अग्रवाल से मुलाकात नहीं की। संजय अग्रवाल अपनों को बचाने के लिए उनपर गलत आरोप लगा रहे हैं।

दीपक सिंघल का कहना है कि जनवरी-फरवरी 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू थी। ऐसे में वह कैसे किसी को सरकारी विभागों में कागज आपूर्ति का टेंडर दिलवा सकते हैं। संजय अग्रवाल जिस अवधि में दीपांक अग्रवाल को पैसे देने का आरोप लगा रहे हैं, उस अवधि में तो वह कंपनी के निदेशक भी नहीं थे। उस वक्त प्राइम मार्क एक्सप्रो ट्रेड लिमिटेड के निदेशक ज्ञानचंद सिंघल थे। उनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि दूसरा पक्ष अपनी देनदारी से बचने के लिए गलत केस दर्ज करवा रहा है।

सिंघल का दावा है कि यह मामला ज्ञानचंद सिंघल और हरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के बीच का है। हरेंद्र ने इस बारे में नोएडा पुलिस को शिकायत भी दी हुई है। शिकायत में ज्ञानचंद सिंघल, वैभव सिंघल, मोहित अग्रवाल और संजय अग्रवाल को नामजद किया गया है।

बदमाशों ने किन्नर से लूटी नकदी

वहीं, आनंद विहार इलाके में बदमाशों ने एक किन्नर पर हमला कर दिया। हमले में किन्नर घायल हो गई। इसके बाद बदमाश उससे नकदी लूटकर फरार होने लगे, अचानक एक बदमाश भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बदमाश नितिन गौतम उर्फ बॉक्सर को दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया।

किन्नर नेहा सोमवार को विश्वास नगर से अपने साथी सिया के साथ ऑटो से जा रही थी। ऑटो वाले ने आनंद विहार में सीआर मॉल के पास उतार दिया। दोनों दूसरे ऑटो का इंतजार करने लगीं। तभी दो बदमाश आए और नेहा से पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसके बाल पकड़ कर सड़क पर पटक दिया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी