DSGPC Election 2021: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियोंके चुनाव की तैयारी तेज

दिल्ली विधानसभा की कमेटी ने दिल्ली में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों के चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के साथ अहम बैठक की। इसमें जरनैल सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन निदेशालय से गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटियों के चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:33 AM (IST)
DSGPC Election 2021: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियोंके चुनाव की तैयारी तेज
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली विधानसभा की कमेटी ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों (Delhi Sikh Gurdwara Management Committeewww) के चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के साथ अहम बैठक की। आम आदमी पार्टी के विधायक एवं कमेटी के सदस्य जरनैल सिंह (AAP MLA and Committee member Jarnail Singh) ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक निदेशालय से गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटियों के चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई। दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सरकार प्रबंधन कमेटियों का चुनाव सही समय पर निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करेगी।

कमेटी को गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू कर दिया गया है और हर वार्ड में अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन शुरू कर दिया है। साथ ही ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

AAP विधायक जरनैल सिंह ने बताया कि कमेटी में 46 वार्ड हैं, जिनमें चुनाव होने हैं। 22 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2017 के चुनाव को देखा जाए, तो उस चुनाव में पूरी दिल्ली में सिर्फ 1.75 लाख वोट पड़े थे, जबकि दिल्ली में सिखों की आबादी इससे कई गुना अधिक है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी