Delhi Weather Forecast: झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दी दस्तक, IMD ने 2 दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi Weather Forecast Monsoon Update मानसून के आगमन के साथ दिल्ली के साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 04:04 PM (IST)
Delhi Weather Forecast: झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दी दस्तक, IMD ने 2 दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather Forecast: झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दी दस्तक, IMD ने 2 दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। मानसून ने बृहस्पतिवार को झमाझम बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी। दोपहर बाद हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो वहीं, कई जगहों पर जलभराव के चलते वाहन चालकों को दिक्कत भी पेश आई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून दिल्ली पहुंच चुका है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के पूर्वी हिस्सों के साथ दिल्ली, समूचे उत्तर प्रदेश, पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों दस्तक दे दी है। इसके बाद  अगले कुछ दिन तक ठीक-ठाक बारिश होने का अनुमान है। 

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो कई दिनों तक चलेगा। इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि उमस भी कम हो जाएगी। 

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने स्वीकार किया कि मानसून के बादलों ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। कई स्थानों पर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून के बादलों के कारण ही शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, मानसून के आगमन की घोषणा करने के लिए सभी मौसम केंद्रों से पिछले 24 घंटे का (सुबह साढ़े आठ बजे तक) बारिश का आंकड़ा होना चाहिए। मालूम हो कि सामान्य तौर पर दिल्ली में मानसून 27 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार यह पहले आ गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार, अगले तीन दिन तक बारिश के साथ दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी