Delhi Rain Today: बारिश से अस्त-व्यस्त हुई दिल्ली, कहीं बुलडोजर पर बैठी महिला तो कहीं धक्कामार चली गाड़ी, देखें तस्वीरें

बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।बस स्टाप्स पर बसों का इंतजार करते लोग भी लगातार स्टाप्स पर लगे शेड के नीचे ही चिपके दिखाई दिए।बस यात्री बसों के आने पर ही बड़ी मुश्किल से शेड से बाहर आए और बस में बैठ गंतव्य तक गए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 07:12 PM (IST)
Delhi Rain Today: बारिश से अस्त-व्यस्त हुई दिल्ली, कहीं बुलडोजर पर बैठी महिला तो कहीं धक्कामार चली गाड़ी, देखें तस्वीरें
जलभराव से जाम, जाम से जूझी साउथ दिल्ली। फोटो - विपिन।

नई दिल्ली [रजनीश पाण्डेय]। Delhi Rain Today: राजधानी में लगातार मूसलाधार बारिश होने के चलते बृहस्पतिवार को जगह-जगह पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इस दौरान आफिस स्कूल-कालेज व अन्य गंतव्यों के लिए निकले लोग बारिश में भीगते व घुटनों तक भरे पानी से होकर जाते दिखाई दिए। राजधानी के मुख्य-मुख्य अंडरपास व मार्गों पर पानी भरने से काफी जाम लगा, जिससे राजधानी की सड़कें मानो कुछ समय के लिए धीमी सी हो गईं।

लोग हुए परेशान

इस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। बस स्टाप्स पर बसों का इंतजार करते लोग भी लगातार स्टाप्स पर लगे शेड के नीचे ही चिपके दिखाई दिए। बस यात्री बसों के आने पर ही बड़ी मुश्किल से शेड से बाहर आए और बस में बैठ अपने गंतव्य तक गए। इस दौरान पुलप्रहलादपुर अंडरपास में पानी को निकालने के लिए लगाए गए पंपों में कुछ तकनीकी समस्या आ गई। इससे वहां भीषण जलभराव हो गया। बाद में इसे संबंधित सिविक एजेंसी ने ठीक करवा दिया।

पानी भरने से अपने गंतव्य के लिए जाते हुए लोगों ने अपनाए अजीबो-गरीब तरीके

- ओखला मोड़ के पास भरे बारिश के पानी से बचने के लिए एक महिला बुलडोजर पर बैठकर जाती दिखाई दी।

- एमबी रोड पर सैनिक फार्म के पास बारिश की वजह से सड़क के बीचोबीच एक ग्रामीण सेवा बंद हो गई। जिसे बाद में धक्का मारकर ड्राइवर ने पानी से बाहर निकाला।

- ओखला मोड़ के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों में बारिश का पानी भर गया। मौके का लाभ उठाते हुए रिक्शे वालों ने आने-जाने वाले लोगों से पानी को पार कराने के लिए 10-20 रुपये वसूल लिए।

कहां-कहां भरा पानी? - पुलप्रहलादपुर अंडरपास - मूलचंद अंडरपास - एम्स फ्लाइओवर - मुनिरका फ्लाइओवर - एमबी रोड स्थित वायुसेनावाद के पास - एमबी रोड पर सैनिक फार्म के पास - ओखला मोड़ - खानपुर

कहां-कहां लगा जाम? - पुलप्रहलादपुर अंडरपास में पानी भरने की वजह से अंडरपास को बंद कर दिया गया। जिससे दिल्ली-मथुरा रोड व एमबी रोड पर भीषण जाम लगा। - मूलचंद अंडरपास में पानी भरने से साउथ एक्स से आश्रम आने व जाने वाले दोनों लेन में लगा भीषण जाम। - भीकाजी कामा प्लेस से मोतीबाग जाने वाले मार्ग पर लगा भीषण जाम। - एम्स फ्लाइओवर के नीचे बारिश का पानी भरने से लगा भीषण जाम। - मुनिरका फ्लाइओवर के नीचे बारिश का पानी भरने से लगा भीषण जाम। - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आइपी पार्क के पास लगा भीषण जाम।

chat bot
आपका साथी