Delhi University: सेंट स्टीफेंस कालेज में माली का बेटा बना छात्र संघ अध्यक्ष, 2019 के बाद हुआ चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कालेज में एक माली का बेटा छात्र संघ अध्यक्ष बना है। पंकज यादव को 765 में 497 मत मिले। पंकज ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके बड़े भाई रोहित को भी सेंट स्टीफेंस कालेज छात्र सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया था।

By Rahul ChauhanEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 08:37 PM (IST)
Delhi University: सेंट स्टीफेंस कालेज में माली का बेटा बना छात्र संघ अध्यक्ष, 2019 के बाद हुआ चुनाव
सेंट स्टीफेंस कालेज में माली का बेटा बना छात्र संघ अध्यक्ष

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रतिष्ठित कालेज सेंट स्टीफेंस में 27 जनवरी को हुए छात्र संघ चुनाव में यहां कार्यरत माली के बेटे को छात्र संघ अध्यक्ष चुना गया है। बीए प्रोग्राम तृतीय वर्ष के छात्र 21 वर्षीय पंकज यादव को 765 में 497 मत मिले।

प्रतापगढ़ का रहने वाला परिवार

पंकज ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके बड़े भाई रोहित को भी सेंट स्टीफेंस कालेज छात्र सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया था। इससे वह भी प्रेरित हुए और उन्होंने भी इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया था। बातचीत में पंकज ने बताया कि उनका परिवार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है।

कॉलेज में दादा थे माली

पहले उनके दादा कालेज में माली की नौकरी करते थे। दादा के बाद उनके पिता हरीश कुमार को भी माली की नौकरी मिल गई। पिता अकेले ही रहकर नौकरी करते थे। वर्ष 2007 में उनके पिता ने परिवार को भी दिल्ली बुला लिया। उनका जन्म कालेज परिसर में ही हुआ।

पिता भी माली की करते थे नौकरी

यहां रहकर उन्होंने इस मिथक को तोड़ने के बारे में सोचा कि उनके पिता माली के बेटे थे और माली ही बन गए। लेकिन, वह माली का बेटा बनकर माली नहीं बनेगा। इसलिए कालेज में पढ़ाई के साथ दूसरी गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया और चुनाव लड़ा। वे चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

उन्हें स्टाफ-वार्ड कोटे के माध्यम से कालेज दाखिला मिला। पंकज ने बताया कि छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता दिव्यांग छात्रों के लिए काम करने की रहेगी। पुस्तकालय में दिव्यांग छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़वाने पर उनका जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Amrit Udyan: कल से जनता के लिए खुलेगा अमृत उद्यान, टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगी, यहां जानिए सबकुछ

उन्होंने बताया कि वह हिंदी बोलने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं। उन्हें क्रिकेट खेलने का भी शौक है। उनका मानना है कि अंग्रेजी के माहौल वाले कालेज में हिंदी को भी बढ़ावा देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कालेज में वर्ष 2019 के बाद अब छात्र संघ चुनाव हुए हैं। बीच में कोरोना संकट के चलते चुनाव नहीं हो सके थे।

यह भी पढ़ें- DU Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के पार्क के बाद डीयू के मुगल गार्डन का भी बदला नाम

chat bot
आपका साथी