Delhi Trade Fair 2022: रविवार को है ट्रेड फेयर का आखिरी दिन, मेले में छूट से बढ़ी लोगों की भीड़

Delhi Trade Fair 2022 Discount Offer अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन में अब एक ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में यहां भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को यहां करीब 82 हजार दर्शक पहुंचे ।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 05:27 PM (IST)
Delhi Trade Fair 2022: रविवार को है ट्रेड फेयर का आखिरी दिन, मेले में छूट से बढ़ी लोगों की भीड़
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एक दिन शेष, 82 हजार दर्शक पहुंचे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। खत्म होते मेले के साथ ही यहां पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन में अब एक ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में यहां भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को यहां करीब 82 हजार दर्शक पहुंचे। वहीं, शनिवार को भी यहां पर अच्छी खासी भीड़ दोपहर तक देखी गई। हर हाल और मंडप में अच्छी खासी भीड़ नजर आई।

स्कूली बच्चे भी आ रहे मेले में  

स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंच रहे हैं। खास बात यह कि ज्यादातर स्टालों पर छूट मिलनी शुरू हो जाने से दर्शक खरीदारी भी कर रहे हैं। सरस आजीविका मेले में बनाना चिप्स, रागी पापड़, चावल पापड़, उड़द और गार्लिक पापड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यही कारण है कि मुक्तई महिला बचत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, जो जलगांव महाराष्ट्र से आई हैं, बताती हैं कि अभी तक यहां पर 10 क्विंटल से ज्यादा बनाना चिप्स बेच दिए हैं।

जमकर हो रही खरीदारी 

कर्नाटक के स्टाल पर भी नेचुरल फूड आइटम दिल्ली वालों को काफी पसंद आ रहे हैं। अंजीर हलवा, पाइनएप्पल हलवा बादाम मिक्स हलवा समेत हार्स ग्राम नमकीन पीनट नमकीन बेसन नमकीन आदि की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

युवा तलाश रहे कैरियर के अवसर

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड मंडप में युवा सीमा शुल्क में कैरियर के अवसर तलाश रहे हैं। सीमा शुल्क और जीएसटी विभाग में कैरियर के अवसरों के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन करने के लिए विशेष काउंटर भी बनाया गया है । हाल नंबर पांच में चल रहे जीएसटी और सीमा शुल्क मंडप में छह हेल्पडेस्क हैं।

Ghaziabad News: सामने आई गंभीर लापरवाही, प्रसव के दौरान 24 गर्भवतियों की मौत; 9 को हुआ ब्रेन हेमरेज

Noida News: मंदिर निर्माण की मांग को लेकर भड़के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस सोसायटी के लोग

chat bot
आपका साथी