Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 50,000 रुपये के इनामी को किया गिरफ्तार

Delhi Crime News एसीपी मनोज पंत की टीम ने 21 जुलाई को सूचना के आधार पर आरोपित को धौला पीर बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 02:06 PM (IST)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 50,000 रुपये के इनामी को किया गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 50,000 रुपये के इनामी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धौला पीर बस स्टेंड के पास से 50 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है। बदमाश के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि भरत नगर थाने में चार अप्रैल को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को छानबीन में पता चला कि पैसे की लेन देन को लेकर फिरोज खान ने इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि एसीपी मनोज पंत की टीम ने 21 जुलाई को सूचना के आधार पर आरोपित को धौला पीर बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि भरत नगर थाने में चार अप्रैल को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को छानबीन में पता चला कि पैसे की लेन देन को लेकर फिरोज खान ने इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में वह फरार हो गया था। वहीं, पुलिस ने फिरोज की गिरफ्तारी के लिए उसपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। वहीं क्राइम ब्रांच आरोपित की तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि 21 जुलाई को आरोपित धौला पीर बस स्टेंड के समीप आने वाला है। इसके बाद एसीपी मनोज पंत की टीम ने मौके की घेराबंदी कर दी। आरोपित फिरोज के आने पर पुलिस ने उससे आत्मसमर्पण करने को कहा। इसी बीच भागते हुए उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। लेकिन सर्तक पुलिसकर्मियों ने बदमाश को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरमाद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिरोज खान ने 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखी है। बुरी संगत में पड़कर उसने अपराध करना शुरू कर दिया था। 

chat bot
आपका साथी