दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- आने वाले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

By Amit SinghEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:31 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- आने वाले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- आने वाले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर दो दिन की बारिश से परेशान हो चुके हैं तो थोड़ा संभल जाएं। दिल्ली एनसीआर में छाए बादल अभी और बरसने के मूड में हैं। शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान एनसीआर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मालूम हो कि एनसीआर में दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। दो दिन की बारिश में गाजियाबाद में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली एनसीआर में करीब 10 इमारतें बारिश की वजह से गिर चुकी हैं। 100 से ज्यादा घरों पर बारिश के दौरान गिरने का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली समेत एनसीआर में कई परिवार जान बचाने के लिए अपने अघोषित हो चुके घरों से निकलकर जीवन यापन करने को मजूर हैं।

बारिश की वजह से दो दिनों से एनसीआर में ज्यादातर स्कूल बंद हैं। गाजियाबाद में तो जिलाधिकारी को भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सुबह-शाम काम धंधे पर जाने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। बारिश के दौरान इन्हें व्यस्त समय पर भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंतव्य तक पहुंचने में दो से तीन गुना ज्यादा समय लग रहा है। पूरी दिल्ली जलभराव से होने वाले जाम में हांफ रही है। ऐसे में लोग अब बारिश से तौबा करने लगे हैं।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के उप महानिदेशक बीपी यादव के अनुसार एनसीआर में अगले 48 घंटों तक इसी तरह लगातार बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि दिल्ली में सामान्य बारिश होने का ही अनुमान है। उप निदेशक ने बारिश से कहीं भी गंभीर स्थिति उत्पन्न न होने की उम्मीद जताई है। हालांकि बेहतर होगा कि लोग अगले दो दिन बारिश का सामना करने के लिए तैयार रहें।

chat bot
आपका साथी