Delhi Fire News : केशवपुरम में फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर

Delhi Fire News फैक्ट्री में सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 12:14 PM (IST)
Delhi Fire News : केशवपुरम में फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर
Delhi Fire News : केशवपुरम में फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली, संजय सलिल। Delhi Fire News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में लगातार आग लगने के हादसे सामने आ रहे हैं। केशवपुरम इलाके में मंगलवार की सुबह जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में अब तक किसी के हताहत होेने की सूचना नहीं है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 23 गाड़ियांं पहुंची और गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर सूचना मिली कि केशवपुरम इलाके के लॉरेंस रोड औद्याेगिक क्षेत्र स्थित बी ब्लॉक एक फैकट्री में आग लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर पाया गया कि फैक्ट्री में जूते चप्पल आदि बनाए जाते थे और यह चार मंजिला है। आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले रखा है। बताया जाता है कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई और देखते ही देखते ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई। ऐसे में दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल विभाग के अनुसार आग पर पूरी काबू पाने के बाद फैक्ट्री के अंदर तलाशी लेने पर ही यह साफ हो सकेगा कि अंदर कोई था या नहीं।

इससे पहले शनिवार को गुरुग्राम में पर्फ्यूम और सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी। आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग के उसे बुझाने में 6 घंटे से भी अधिक समय लगा। इसके बाद दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल की चार गाडि़यों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 

chat bot
आपका साथी