Delhi Excise Policy: राघव मगुंटा को राऊज एवेन्यू कोर्ट से झटका, डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिज
Delhi Excise Policy दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लान्ड्रिंग के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपित राघव मगुंटा की डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिज क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लान्ड्रिंग के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपित राघव मगुंटा की डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की कोर्ट ने याचिका खारिज की है।
बता दें कि राघव वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे हैं। राघव वाईएसआर की ओर से कुछ दिन पहले कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की थी। आठ मई को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही कहा था कि नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि आरोपित पर धन शोधन का मुकदमा चलाया जा रहा है जो एक गंभीर आर्थिक अपराध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।