Weather Update: ठंड के बीच फिर बदलेगी फिजा, आज बारिश और कल ओले पड़ने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। शाम को हल्की बारिश के आसार हैं। बृहस्पतिवार को तेज बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 09:59 AM (IST)
Weather Update: ठंड के बीच फिर बदलेगी फिजा, आज बारिश और कल ओले पड़ने के आसार
Weather Update: ठंड के बीच फिर बदलेगी फिजा, आज बारिश और कल ओले पड़ने के आसार

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले तकरीबन एक सप्ताह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। अब इससे राहत मिलने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो बुधवार शाम से दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी शुरू होगी। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। मौसम में बदलाव जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुए ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा।

इससे पहले सुबह-शाम ठिठुरन भरी ठंड का प्रकोप राजधानी में मंगलवार को भी जारी रहा। हालांकि, तेज धूप निकलने पर दिन के समय कुछ राहत अवश्य मिली। बुधवार को हल्की बारिश और बृहस्पतिवार को बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में और भी गिरावट के आसान दिख रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। शाम को हल्की बारिश के आसार हैं। बृहस्पतिवार को तेज बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। इसके बाद शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है। मतलब, इस पूरे सप्ताह तो कम से कम ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। अलबत्ता, इसके बाद तापमान में कुछ वृद्धि अवश्य होगी।

मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान आंशिक वृद्धि के साथ 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। नमी का स्तर अधिकतम 94 और न्यूनतम 52 फीसद दर्ज किया गया। बुधवार को यह तापमान 21 और छह डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है।

खराब श्रेणी में रहा प्रदूषण

मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही बना रहा। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 276 रहा। वहीं भिवाड़ी का 189, गाजियाबाद का 282, ग्रेटर नोएडा का 255, गुरुग्राम का 190 और नोएडा का 254 रहा। सफर और मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम होने से बुधवार को प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 276 रहा। एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण से राहत रही। सफर के अनुसार प्रदूषण के स्तर में बुधवार को इजाफा हो सकता है, लेकिन बृहस्पतिवार से प्रदूषण स्तर में फिर से कमी आएगी।  

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी