दिल्ली में गहराया बिजली संकट, BJP नेता विजेंद्र गुप्ता बोले- इसकी जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए गुप्ता ने कहा कि बदरपुर पावर प्लांट बंद होने की कगार पर है, जिसको वर्ष 2019 तक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में क्या सरकार कोई व्यवस्था कर रही है?

By Edited By: Publish:Sun, 27 May 2018 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 08:42 AM (IST)
दिल्ली में गहराया बिजली संकट, BJP नेता विजेंद्र गुप्ता बोले- इसकी जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार
दिल्ली में गहराया बिजली संकट, BJP नेता विजेंद्र गुप्ता बोले- इसकी जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली (जेएनएन)। राजधानी में हो रही बिजली कटौती के लिए दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गुप्ता ने कहा कि एक तरफ दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ लगातार बिजली संकट गहरा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन दादरी और बदरपुर प्लांट से प्राप्त होने वाली बिजली की कमी का बहाना बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहते हैं। यह एक मंत्री का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है।

दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए गुप्ता ने कहा कि बदरपुर पावर प्लांट बंद होने की कगार पर है, जिसको वर्ष 2019 तक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में क्या सरकार कोई व्यवस्था कर रही है?

उन्होंने कहा कि बिजली संकट के लिए बिजली कंपनियों की लापरवाही सीधे तौर पर जिम्मेदार है। ऐसे में एक तरफ प्रति किलोवाट लोड की कीमत में पाच गुना की वृद्धि की जा रही है और दूसरी तरफ इस भयंकर गर्मी में बिजली संकट से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिजली कंपनियों के खातों की कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) से जांच कराने की बात करने वाली सरकार अब बिजली कंपनियों की सबसे बड़ी वकील बन गई है।

chat bot
आपका साथी