नोटबंदी को मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले बताने वाले BJP नेता को मिला केजरीवाल का साथ

अरुण शौरी के मुताबिक, इस घोटाले को पूरी तरह सरकार ने अंजाम दिया है। उन्होंने नोटबंदी को मूर्खतापूर्ण कार्रवाई बताया।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 10:09 AM (IST)
नोटबंदी को मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले बताने वाले BJP नेता को मिला केजरीवाल का साथ
नोटबंदी को मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले बताने वाले BJP नेता को मिला केजरीवाल का साथ

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े दिनों बाद भाजपा नेता के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने अरुण शौरी 'द्वारा नोटबंदी को अब तक का सबसे बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला' बताने वाले बयान का ट्वीट कर समर्थन किया है। 

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बाद एक अन्य पूर्व मंत्री अरुण शौरी ने भी केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखा हमला बोला है। अरुण शौरी ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला है।

यह कहा है अरुण शौरी ने

अरुण शौरी के मुताबिक, पिछले साल 8 अक्टूबर को नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि उसी के कारण आज अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखी जा रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा मनी लाउंड्रिंग घोटाला भी बता दिया।

अरुण शौरी के मुताबिक, इस घोटाले को पूरी तरह सरकार ने अंजाम दिया है। उन्होंने नोटबंदी को मूर्खतापूर्ण कार्रवाई बताया, जिन लोगों के पास काला धन था उन्होंने उसे सफेद बना लिया।

chat bot
आपका साथी