Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Delhi: एयरपोर्ट पर एप आधारित टैक्सी चालकों ने कामकाज किया बंद, ड्राइवरों ने मारपीट का लगाया आरोप; ये है पूरा मामला

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 03:00 AM (IST)

    एप आधारित टैक्सी सर्विस से जुड़े चालकों ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर बुधवार रात अचानक कामकाज बंद कर दिया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बगैर एप के चलने वाली टैक्सी की सेवाएं लोगों को मिल रही हैं लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है। मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में टर्मिनल 3 की बहुमंजिला पार्किंग परिसर में चालक हड़ताल पर बैठे हैं।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर एप आधारित टैक्सी चालकों ने कामकाज किया बंद

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सर्विस से जुड़े चालकों ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर बुधवार रात अचानक कामकाज बंद कर दिया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बगैर एप के चलने वाली टैक्सी की सेवाएं लोगों को मिल रही हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स ने प्रबंधन पर भी कई आरोप लगाए

    मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में टर्मिनल 3 की बहुमंजिला पार्किंग परिसर में चालक हड़ताल पर बैठे हैं। वे नारेबाजी भी कर रहे हैं। वीडियो में एक शख्स ने ओला चालक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। इस शख्स ने प्रबंधन पर भी कई आरोप लगाए हैं।

    आरोपित व पुलिस दोनों माफी मांग रहे

    इस व्यक्ति का कहना है कि अब मारपीट के बाद जब चालक हड़ताल पर बैठ गए, तब आरोपित व पुलिस दोनों माफी मांग रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में आइजीआइ जिला के पुलिस अधिकारी से पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक चालक बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर हड़ताल पर बैठे थे।