गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे अबु धाबी के युवराज

प्रिंस शेख इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के युवराज के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी।

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 07:55 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे अबु धाबी के युवराज
गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे अबु धाबी के युवराज

नई दिल्ली [जेएनएन]। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया है। अबु धाबी के युवराज शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नहयान के आगामी भारत दौरे पर यूएई ने द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने और रणनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद जताई है।

प्रिंस शेख इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के युवराज के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 16 समझौते होने हैं। यूएई के राजदूत अहमद अल बन्ना ने कहा, 'हम अतिवादियों और आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में भारत का पूर्ण सहयोग करते हैं। हम आतंकी समूहों से अपनी रक्षा के भारतीय सरकार के हर प्रयास के साथ हैं।' बन्ना के अनुसार, यूएई भारत में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाले शुरुआती देशों में था। साथ ही यूएई ने भारत की ओर से हुई सर्जिकल स्ट्राइक का भी समर्थन किया था।

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां, 23 साल बाद लक्षद्वीप को मौका

उल्लेखनीय है कि 2015 में मोदी के यूएई दौरे पर दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए थे। उस वक्त दोनों देशों ने नकदी की आवाजाही को नियंत्रित करने, नियमबद्ध करने और जानकारियों को साझा करने पर सहमति जताई थी। इसे आतंकियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था।

अधिकारियों ने इस समझौते को दाऊद इब्राहिम जैसे वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में अहम कदम बताया था। खबरों में कहा गया था कि यूएई सरकार ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट के आरोपी दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। हालांकि बन्ना ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

68वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल से दिल्ली में भीषण जाम

chat bot
आपका साथी