PCR वैन पर तैनात दिल्ली पुलिस के 12 जवान बर्खास्त, फेक ड्राइविंग लाइसेंस से हासिल की थी नौकरी

जांच के लिए कागजात मथुरा आरटीओ के ऑफिस भेजे गए थे जिसके बाद साल 2019 में पता चला कि 31 लाइसेंस का कोई रिकार्ड ही उनके पास नहीं है। अब जाकर इन 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:53 AM (IST)
PCR वैन पर तैनात दिल्ली पुलिस के 12 जवान बर्खास्त, फेक ड्राइविंग लाइसेंस से हासिल की थी नौकरी
PCR वैन पर तैनात दिल्ली पुलिस के 12 जवान बर्खास्त, फेक ड्राइविंग लाइसेंस से हासिल की थी नौकरी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के बाद 12 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पर फेक ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये दिल्ली पुलिस में बतौर ड्राइवर नौकरी पाने का आरोप था। दिल्ली पुलिस को अपने विभाग में हुई फेक भर्ती के बारे में पता चला था। इसके बाद जांच के लिए कागजात मथुरा आरटीओ के ऑफिस भेजे गए थे, जिसके बाद साल 2019 में पता चला कि 31 लाइसेंस का कोई रिकार्ड ही उनके पास नहीं है। अब जाकर इन 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। 12 भर्तियां वर्ष 2007 में हुई थीं, लेकिन अब 14 साल बाद इन पीसीआर चालकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी