नर्सरी दाखिला : 90 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजा दाखिला मापदंड

- शिक्षा निदेशालय ने 26 दिसंबर तक दाखिला मापदंड भेजने का दिया था निर्देश जागरण संवाददाता, नइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:09 PM (IST)
नर्सरी दाखिला  : 90 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजा दाखिला मापदंड
नर्सरी दाखिला : 90 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजा दाखिला मापदंड

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हुए 15 दिन बीतने को हैं, लेकिन अभी तक 90 निजी स्कूलों ने शिक्षा निदेशालय को अपने दाखिला मापदंड की जानकारी से अवगत नहीं कराया है। निदेशालय ने 19 दिसंबर को दाखिला प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी करते समय ही स्कूलों को निर्देशित किया था कि वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले 26 दिसंबर तक अपना दाखिला मापदंड शिक्षा निदेशालय को प्रेषित कर दें।

राजधानी के तकरीबन 1700 निजी स्कूलों की नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की सीटों को भरने के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत अभिभावक 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी व भेदभाव रहित बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही स्कूलों को दाखिला मापदंड प्रेषित करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस निर्देश को धता बताते हुए 90 स्कूलों ने अभी तक दाखिला मापदंड शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजा है। हालांकि 1600 से अधिक स्कूल शिक्षा निदेशालय को दाखिला मापदंड भेज चुके हैं, लेकिन अभिभावकों का कहना है कि कई स्कूलों ने उच्च न्यायालय के प्रतिबंधित बिंदुओं के आधार पर दाखिला मापदंड बनाया है। जिसे शिक्षा निदेशालय में जमा कर दिया गया है। उम्मीद है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय कार्रवाई करेगा।

जिला, कुल स्कूल, दाखिला मापदंड ना जमा करने वाले स्कूल

पूर्वी - 144 - 22

उत्तर पूर्वी - 303 - 15

उत्तरी - 46 - 10

उत्तर पश्चिमी ए - 132 - 6

उत्तर पश्चिमी बी - 237 - 19

पश्चिमी ए - 57 - 2

पश्चिमी बी - 234 - 5

दक्षिण पश्चिमी ए - 59 - 2

दक्षिण पश्चिमी बी - 224 - 1

दक्षिणी- 95 - 4

नई दिल्ली - 13 - 1

मध्य दिल्ली - 26 - 3

दक्षिण पूर्वी - 125 - 0

chat bot
आपका साथी