निजी व अनुदान प्राप्त कालेजों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश

निजी व राजकीय अनुदान प्राप्त कालेजों में अब सीसीटीवी कैमरे से कालेज परिसर पर नजर रखी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 05:05 PM (IST)
निजी व अनुदान प्राप्त कालेजों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश
निजी व अनुदान प्राप्त कालेजों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

निजी व राजकीय अनुदान प्राप्त कालेजों में अब सीसीटीवी कैमरे से कालेज परिसर पर नजर रखी जाएगी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से निजी व राजकीय अनुदान प्राप्त कालेजों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जिले के अधिकांश निजी व अनुदान प्राप्त कालेजों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगने जहां छात्राओं को सुरक्षित व भयमुक्त माहौल मिलेगा, वहीं छेड़छाड़ व मारपीट की घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। कालेजों को भेजनी होगी रिपोर्ट

निदेशालय की ओर से कालेजों में प्रभावी निगरानी रखने के लिए प्राचार्यों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिन कालेजों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन कालेजों को 14 जनवरी तक निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिक पर सीसीटीवी कैमरों के नंबर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 9 राजकीय अनुदान प्राप्त कालेज हैं, जिनमें किशनलाल पब्लिक कालेज, आरडीएस पब्लिक ग‌र्ल्स कालेज, अहीर पीजी कालेज, डीएवी ग‌र्ल्स कालेज कोसली, आरबीएस कालेज आफ एजुकेशन, सतीश पब्लिक कालेज शामिल हैं। वहीं 3 निजी कालेज हैं जिनमें विवेकानंद डिग्री कालेज डहीना, माता राजकौर कालेज सहारनवास व राव रामसिंह डिग्री कालेज मुकुंदपुर बसई शामिल हैं। जिले के लगभग सभी राजकीय अनुदान प्राप्त व निजी कालेजों में सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हुए हैं। हमने उच्चतर निदेशालय के आदेशों की पालन के लिए सभी राजकीय अनुदान प्राप्त व निजी कालेजों को निर्देश दे दिए हैं।

- डा. विजय कुमार, नोडल अधिकारी व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी

chat bot
आपका साथी