एसएसएन मार्ग पर अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल

जागरण संवाददाता,दक्षिणी दिल्ली छतरपुर में संत श्री नागपाल मार्ग पर अतिक्रमण के कारण लोग परेशान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 02:10 AM (IST)
एसएसएन मार्ग पर अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल
एसएसएन मार्ग पर अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल

जागरण संवाददाता,दक्षिणी दिल्ली

छतरपुर में संत श्री नागपाल मार्ग पर अतिक्रमण के कारण लोग परेशान हैं। यहां फतेहपुर बेरी गांव के सामने झुग्गी-झोपड़ियों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। छतरपुर मंदिर से भाटी माइंस जाने वाले मार्ग पर लोगों ने सड़क के किनारे दुकानें भी सजा रखी हैं। इससे यहां अक्सर जाम लगता है। इस मार्ग पर बनी बड़ी दुकानों के कारण भी पूरी सड़क पर अतिक्रमण है। रही-सही कसर अवैध पार्किंग करने वालों ने पूरी कर दी। लोग सड़क के दोनों ओर अपने वाहन पार्क करके चले जाते हैं, जिससे पूरा रास्ता जाम हो जाता है।

इस मार्ग पर अतिक्रमण के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हैं। सुबह ऑफिस जाते व शाम को लौटते समय लोगों को यहां भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अवैध रूप से सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियां बनाई हुई हैं। इनके आगे बनी छोटी-छोटी दुकानों के कारण रास्ता और संकरा हो गया है। इससे वाहन सवारों व पैदल यात्रियों को परेशानी के साथ ही हादसों का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन लोगों ने कई बार निगम व यातायात पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी