विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की ललक

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: मयूर विहार फेज-तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 11:14 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की ललक
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की ललक

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:

मयूर विहार फेज-तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें किक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने वेक्यूम क्लीनर, चॉकलेट फैक्ट्री, ¨वडमील, कूड़ों का उपयोग करके गैस कैसे बनाया जाए और घरों में उसकी सप्लाई कैसे की जाए सहित कई तरह के मॉडल प्रदर्शित किए। कक्षा चार बी के इशान ने वैज्ञानिक न्यूटन की वेशभूषा में अपने आपको प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने कूड़े-कचरे से उपयोगी वस्तु बनाने के तरीके भी बताए।

इस मौके पर बच्चों ने बायो डायवर्सिटी, स्पेस, खाद्य पदार्थ का संरक्षण और विभिन्न भारतीय वैज्ञानिकों के विषय पर बैनर बनाए। विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी के साथ-साथ कराटे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरिदत्त शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा, निशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी